Friday, June 11, 2021

एफिलिएट प्रोग्राम क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं



एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Program) या एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम (Affiliate Marketing Program) ऐसे प्रोग्राम हैं जिन्हें ज्वाइन करके आप अपने वेबसाइट अथवाब्लॉग द्वारा दूसरे कंपनियों के उतबाद बेचकर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं।

ज्यादातर एफिलिएट प्रोग्राम PayPal के द्वारा आपके कमाए हुए पैसों की भुक्तान करते हैं। इसलिए ऐसे प्रोग्राम ज्वाइन करने से पहले अपना PayPal अकाउंट आवश्य बना लें।

एफिलिएट प्रोग्राम कैसे काम करते हैं?

एफिलिएट प्रोग्राम साधारणतः तीन प्रकार के होते हैं -

1. पे पर सेल (Pay Per Sale) - ऐसे प्रोग्राम से आप तभी पैसे कमाएंगे जब कोई आपके एफिलिएट विज्ञापन पर क्लिक करके कुछ सामान खरीदेगा। ऐसे कुछ अच्छे प्रोग्राम हैं -

1- Amazon.com

2- eBay.com

3- Flipkart

4- Snapdeal

5- ClickBank

6- Commission Junction (CJ)

2. पे पर इम्प्रैशन (Pay Per Impression) - ये ऐसे प्रोग्राम हैं जिनसे आपको हर बार पैसे मिलेंगे जब कोई आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर आपके एफिलिएट का बैनर विज्ञापन (Banner Ad) देखेगा। ऐसे कुछ अच्छे प्रोग्राम हैं -

1- Value Click Media

2- PopUpTraffic.com

3- ExitFuel

4- Azoogle Ads

5- Focalex

3. पे पर क्लिक (Pay Per Click) - ये ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम हैं जो अपने विज्ञापन पर हुए हर क्लिक के बदले आपको पैसे देते हैं। ऐसे कुछ अच्छे प्रोग्राम हैं -

1- shareasale.com

2- Clickxchange

3- ClickThruTraffic

4- ClixGalore

5- BulletAds

6- LeadCrunch

एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाएं?

एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कामना कोई मुश्किल काम नहीं हैं। आपको बस अपनी पसंद का एफिलिएट प्रोग्राम चुनकर उसे ज्वाइन करना है और उनके विज्ञापन को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगना हैं। आप चाहें तो अपने एंड्राइड एप्प से भी एफिलिएट के सामान बेच कर कमीशन कमा सकते हैं।

ज्यादातर एफिलिएट प्रोग्राम PayPal के द्वारा आपके कमाए हुए पैसों की भुक्तान करते हैं। इसलिए ऐसे प्रोग्राम ज्वाइन करने से पहले अपना PayPal अकाउंट आवश्य बना लें।

 

सिर्फ ध्यान दें की धोखेबाजों (स्कैम) के चंगुल में ना फसें।

सर्वश्रेष्ठ एफिलिएट प्रोग्राम कौन-कौन से हैं?



एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Program) या एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम (Affiliate Marketing Program) ऐसे प्रोग्राम हैं जिन्हें ज्वाइन करके आप अपने वेबसाइट अथवा ब्लॉग द्वारा दूसरे कंपनियों के उतबाद बेचकर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन इतने सारे एफिलिएट प्रोग्राम में से सर्वश्रेष्ठ प्रोग्राम को कैसे चुनें?

निम्नलिखित एफिलिएट प्रोग्राम भरोसेमंद और सबसे बेहतर हैं (Best Affiliate Programs):- 

Amazon Affiliate Program

eBay Affiliate Program

SnapDeal Affiliate Program

Flipkart Affiliate Program

Payoom Affiliate Program

Commission Junction (CJ) Affiliate Program

ClickBank Affiliate Program

ClixGalore Affiliate Program

LinkShare Affiliate Program

PrimaryAds Affiliate Program

आप इनमें से कोई भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं जो आपके वेबसाइट याब्लॉग के साथ ताल-मेल रखते हों।

कौन सा बेहतर है : एफिलिएट प्रोग्राम बनाम ऐडसेंस ?




मैं तक़रीबन 15 सालों से इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमा रहा हूँ। मैंने ये देखा है की ज्यादातर ब्लॉगर और वेबसाइट मालिक ऐडसेंस से ही शुरुआत करते हैं और धीरे-धीरे AdSense और Affiliate दोनों से ही पैसे कमाते हैं।

कई लोग सिर्फ ऐडसेंस से ही लाखों कमा रहे हैं जैसे की - Educacion Inicial, Japan Times, Hometips, Navi Series, wikiHow, Labnol आदि।

कई लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ एफिलिएट से लाखों कमा रहे हैं जैसे - ShoutmeLoud .com (Harsh Agarwal)

 

ऐडसेंस के लाभ (Pros):

1. 100rcent भरोसेमंद

2. कंपनियां गूगल पर भरोसा करती हैं

3. गूगल इंटरनेट विज्ञापन का बादशाह है

4. ऐडसेंस के विज्ञापन लगाना बहुत ही आसान है

5. एक बार की मेहनत और जिंदगी भर कमाई

 

ऐडसेंस के नुक्सान (Cons):

1. ऐडसेंस अकाउंट अप्प्रोव कराना आसान नहीं है

2. ऐडसेंस के काफी कड़े नियम हैं जिनका पालन करना अनिवार्य है वर्ना अकाउंट बंद हो सकता है

 

एफिलिएट के लाभ और नुक्सान:

1. एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना ऐडसेंस के मुकाबले काफी आसान है

2. अधिकतर एफिलिएट PayPal से पैसों का भुक्तान करते हैं जबकि ऐडसेंस या तो चेक भेजता है या सीधे आपके बैंक खाते में पैसे डालता है

3. एफिलिएट प्रोग्राम से ऐडसेंस के मुकाबले ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं

 

ऐडसेंस Vs एफिलिएट - कौन सा बेहतर है?

इस प्रश्न का उत्तर आसान नहीं है। कुछ लोगों के लिए Adsense फायदेमंद है तो कुछ लोगों के लिए Affiliate। ये निर्भर करता है की आप किस टॉपिक पर लिखते हैं। यदि आप प्रोडक्ट रिव्यु (Product Review) लिखते हैं तो एफिलिएट प्रोग्राम आपके लिए फायदेमंद है। यदि आप साधारण लेख लिखते हैं तो ऐडसेंस आपके लिए सही है।

लाभ की बात ये होगी की आप किसी एक ही प्रोग्राम पर निर्भर ना रहें। आपको चाहिए की आप ऐडसेंस और एफिलिएट दोनों से ही पैसे कमाने की कोशिश करें।

Thursday, June 10, 2021

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए




यूट्यूब (YouTube) से पैसे कामना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। यदि आप के पास सिर्फ एक स्मार्टफोन (Smartphone) और इंटरनेट (Internet) है तो भी आप शुरुआत कर सकते हैं।

आइए जाने यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके।

 

यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें? :-
 

सबसे पहले एक Gmail अकाउंट बनाएं और उसी से YouTube पर जाकर Login करें। यदि आपका पहले से ही Gmail ID है तो उसी से Login करें।
 

अब सबसे ऊपर दाहिनी ओर आपको सेटिंग का आइकॉन दिखेगा। उसे क्लिक करके अपना यूट्यूब सेटिंग अपने हिसाब से डाल दें।
 

अब ऊपर दाहिनी और "Upload" बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको YouTube Channel create करने को कहा जायेगा। आप चाहें तो अपने नाम से चैनल बना लें या फीर किसी और नाम से चैनल बना लें।
 

अब आप वीडियो अपलोड करने के लिए तैयार हैं। अब अपना वीडियो चुन लें। चुनते ही आपका वीडियो अपलोड होने लगेगा। यहां आप वीडियो काTitle, Description और Tag लिखें। आप चाहें तो अपने अलग-अलग वीडियो के लिए अलग-अलगPlaylist बना सकते हैं।

यहाँ आप Translation और Advanced Settingsमें जाकर अपने जरुरत के हिसाब से सेटिंग्स बदल लें। थोड़ी देर में आपका वीडियो अपलोड होकर पब्लिश हो जायेगा और सारी दुनिया उसे देख सकेगी।
 

ऐसे ही धीरे-धीरे बहुत सारे अच्छे और काम के और पसंद करने लायक वीडियो बनाएं और अपलोड करें। अपने वीडियो को और आकर्षक और प्रोफेशनल बनाने के लिए आप किसी अच्छे Video Editor Software का भी इस्तेमाल करें।

 

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं? :-
 

सबसे पहले बहुत सारे अच्छे-अच्छे वीडियो अपलोड करें और अपने Subscribers बढ़ाएं।
 

अब यूट्यूब के सेटिंग में जाकर Monetization को Enable करें। यहां आपको अपने Google AdsenseAccount से अपने यूट्यूब अकाउंट को लिंक करना होगा। यदि आपके पास Adsense Account नहीं है तो आप अप्लाई कर सकते हैं।
 

अब आप YouTube से पैसे कमाने के लिए तैयार हैं।

 

यूट्यूब से पैसे कमाने के अन्य तरीके :-

Fan Funding - अपने Fans और Subscribers से आग्रह करें की वे आपको फण्ड करें ताकि आप और अधिक और अच्छे-अच्छे वीडियो बनाकर अपलोड कर सकें।
 

ब्रांड्स के साथ काम करें- जी हाँ, कई ऐसे बड़ी कंपनियां हैं जो कामयाब और लोकप्रिय YouTube Channels के साथ काम करना चाहती हैं। उनके साथ एग्रीमेंट करें।
 

Crowdfunding - Crowd funding के जरिए पैसा इक्कठा करें।

यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाएं




आप कई तरह से यूट्यूब के लिए videos बना सकते हैं। ऐसे कई सारे वेबसाइट और सॉफ्टवेयर हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अच्छे वीडियो बना सकते हैं। 

मैं अपने वीडियो खुद अपने स्मार्टफोन या Camcorder से बना कर वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से एडिट करके अपलोड करता हूँ। 

आइए जानें की आप कैसे YouTube के लिए Professional और अच्छे Videos बना सकते हैं। 

 

यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाएं? :-

स्मार्टफोन (Smartphone) - यदि आपके पास कोई ऐसा स्मार्टफोन है जिससे आप HD Quality के वीडियो शूट कर सकते हैं तो उसका भरपूर इस्तेमाल करें। 

Camcorder - जब आप कुछ सक्सेसफुल हो जाएँ तब एक अच्छा Camcorder खरीद लें और उससे अपने वीडियो रिकॉर्ड करें। 

स्क्रीन रिकॉर्डर (Screen Recorder) - ऐसे कई सारे Software और Android और iPhone Apps हैं जिनसे आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन के स्क्रीन में हो रही गतिविधियों को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐसे सॉफ्टवेयर और एप्प्स का इस्तेमाल करें। 

Video Editing - ऐसे कई सारे अच्छे और फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिनसे आप अपने वीडियो को और निखार कर उन्हें प्रोफेशनल बना सकते हैं। उनका इस्तेमाल करें। 

Background Music - आप अपने वीडियो को और आकर्षक बनने के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक भी लगा सकते हैं। ऐसे कई सारे Music YouTube पर ही उपलब्ध हैं। ध्यान दें की आप किसी और का Copyright म्यूजिक इस्तेमाल नहीं कर सकते। 

उम्मीद है अब आप समझ और सिख गए होंगे की यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाएं।

यूट्यूब से ज़्यादा पैसे कमाने के लिए क्या करें




यूट्यूब (YouTube) से पैसे कामना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। यदि आप के पास सिर्फ एक स्मार्टफोन (Smartphone) और इंटरनेट (Internet) है तो भी आप शुरुआत कर सकते हैं। 

मैंने आपको पहले बताया कि आप यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाए और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए। आइए अब जाने यूट्यूब से अपनी आमदानी बढ़ाने के कुछ उपाय। 

 

यूट्यूब से ज्यादा पैसे कैसे कमाएं ? :-

अपने YouTube Channel को Monetize करें- जब आपने कुछ वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया हो और आपके कुछ Subscribers बन जाएँ तब आप अपने चैनल को मोनेटाइज करें। आप यूट्यूब सेटिंग में जाकर ऐसा कुछ ही मिनोटों में कर करते हैं।
 

ज्यादा वीडियो बनाएं और अपलोड करें - ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोफेशनल वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने चाहिए। ज्यादा लम्बे वीडियो बनाने की कोई जरुरत नहीं है। लोग छोटे और काम के या मजेदार वीडियो पसंद करते हैं। ऐसे ही छोटे और मजेदार वीडियो बनाएं।
 

Playlist बनाएं- अपने वीडियोस को अलग-अलग Categories में बनाएं और हर केटेगरी के लिए अलग Playlist बनाएं। ऐसा करने से ज्यादा लोग आपके वीडियो देखेंगे और आपके Subscribers भी बढ़ेंगे।
 

Annotations को Enable करें - ऐसा आप YouTube Settings में जाकर कर सकते हैं। ऐसा करके आप Apple iTunes और Google Play से live links पा सकते हैं।
 

Network जॉइन करें - आप YouTube network जैसे की Fullscreen या Maker Studios को जॉइन कर सकते हैं जो आपके YouTube दर्शकों को ज्यादा Rate देने वाले Ads दिखायेगा। ये नेटवर्क आपको पैसे कमाने के लिए और मौकों के बारे में बताएगा और आपके videos को प्रमोट भी करेगा जिससे आपके Views और आमदनी बढ़ेगी।
 

Description में Links डालें - जब आपने वीडियो अपलोड करते समय टाइटल और Tags डाल दिया हो तब Description में outbound links डालें। आप चाहें तो किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक डाल सकते हैं चाहे वो iTunes हो, Google Play हो या कोई Affiliate।

 ऊपर दिए उपयों से आप निश्चित ही अपने Youtube Income बढ़ा सकते हैं।

एंड्राइड (Android) एप्प कैसे बनाएं



एंड्राइड (Android) एप्प कैसे बनाएं   आज के इस स्मार्टफोन के दौर में हर कोई Android Smartphone या Apple iPhone इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही हर कोई एप्प्स भी इस्तेमाल कर रहा है। लाखों लोग Android aur iPhone के लिए apps बना कर Ghar Baithe Paise कमा रहे रहे हैं। चाहें तो आप भी एंड्राइड एप्प्स बनकर पैसे कमा सकते हैं।  

तो आइए जाने की आप कैसे Android Apps बना सकते हैं।    

एंड्राइड एप्प्स कैसे बनाएं  

1. Android Studio - यदि आप C और JAVA जानते हैं तो आप आसानी से एंड्राइड एप्प्स बना सकते हैं। इसके लिए आपको Android Studio और SKD Tool की आवश्यकता होगी। इसे download करने के लिया www.developer.android.com/studio/ पर जाएँ औरAndroid Studio Bundle डाउनलोड कर लें। इसके साथ-साथ आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Java भी होना चाहिए। यदि java आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में नहीं है तो उसे भी डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें। 

अब आप www.developer.android.com/training/basics/firstapp पर जाकर थोड़ी पढ़ाई कर लें और अपना पहला एप्प बनाएं। में खुद भी अभी इसे सिख रहा हूँ इसलिए इसके बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं लिखूंगा। यदि आप JAVA नहीं जानते तो आपको थोड़ी मुश्किल होगी।
   

2. MIT App Inventor - दूसरा उपाय है MIT APP Inventor. शुरआत में सिखने के लिए यह वेबसाइट बहुत ही उपयोगी है। इसके लिए आप www.http://ai2.appinventor.mit.edu/पर जाएँ और अपने GMail अकाउंट से Login कर लें। अबHelp की मदद से अपना पहला Android App बनाना सीखें। थोड़ी मेहनत और लगन से ये काम कोई मुश्किल नहीं है।
   

Online Website - ऐसे कई सारे वेबसाइट हैं जहाँ आप बहुत ही आसानी से एंड्राइड एप्प्स कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं।   


अपने Android App को Google Play पर कैसे अपलोड करें?  


एप्प्स बनाने के बाद आपको उसे Google Play Store में पब्लिश करना होगा। इसके लिए आपको Google Play Developer Console में जाकर अपना पब्लिशर अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार 25 $ देने होंगे। अपना पब्लिशर अकाउंट बनाने के बाद अपने एप्प को पब्लिश करें। ऐसे ही धीरे-धीरे और ज्यादा एप्प्स बनाकर पब्लिश करें। जब आपके एप्प्स पर्याप्त मात्रा में (काम से काम 1,000) डाउनलोड हो जाएँ तब आप AdMob के विज्ञापन अपने एप्प्स में लगाकर पैसे कमा सकते हैं।  

ऐसे कई सारे पब्लिशर्स हैं जो एप्प्स से लाखों रुपए रोजाना कमा रहे हैं।