Thursday, June 10, 2021

एंड्राइड एप्प से पैसे कैसे कमाएं



एंड्राइड एप्प से पैसे कैसे कमाएं एप्प्स बनाने के बाद आपको उसे Google Play Store में पब्लिश करना होगा। इसके लिए आपको Google Play Developer Console में जाकर अपना पब्लिशर अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार 25 $ देने होंगे।  

ऐसे कई सारे पब्लिशर्स हैं जो एप्प्स से लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप भी कमा सकते हैं। आइए जानें कैसे।    

Admob - अपना पब्लिशर अकाउंट बनाने के बाद अपने एप्प को पब्लिश करें। ऐसे ही धीरे-धीरे और ज्यादा एप्प्स बनाकर पब्लिश करें। 

जब आपके एप्प्स पर्याप्त मात्रा में (कम से कम 1,000) डाउनलोड हो जाएँ तब आप Admob के लिए apply करें। इसके लिए आपके पास Approved Google Adsense अकाउंट होना चाहिए। यदि आपके पास Approved Google Adsenseअकाउंट नहीं है तो आप Admob से ही apply कर सकते हैं। 

Admob Approve होने के बाद अपने Apps मेँBanner और Interstitial Ads लगाएं और पैसे कमाएं।  


Paid Apps - आप चाहें तो अपने एप्प्स फ्री में डाउनलोड करने के लिया उपलब्ध कराएं या पैसे लेकर (Paid Apps). लेकिन मेरा मानना हैं की लोग फ्री एप्प्स ही डाउनलोड करना पसंद करते हैं।  

Apps से बेचें- आप चाहें तो अपने apps से अपना या किसी एफिलिएट का सामान बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रक्खें की एफिलिएट को गूगल प्ले स्टोर पर प्रमोट करना उनके नियमों का उल्लंघन है। इसलिए ऐसे एप्प्स बनाने से पहले अपने एफिलिएट से परमिशन अवश्य ले लें।

No comments:

Post a Comment