Thursday, June 10, 2021

यूट्यूब से ज़्यादा पैसे कमाने के लिए क्या करें




यूट्यूब (YouTube) से पैसे कामना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। यदि आप के पास सिर्फ एक स्मार्टफोन (Smartphone) और इंटरनेट (Internet) है तो भी आप शुरुआत कर सकते हैं। 

मैंने आपको पहले बताया कि आप यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाए और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए। आइए अब जाने यूट्यूब से अपनी आमदानी बढ़ाने के कुछ उपाय। 

 

यूट्यूब से ज्यादा पैसे कैसे कमाएं ? :-

अपने YouTube Channel को Monetize करें- जब आपने कुछ वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया हो और आपके कुछ Subscribers बन जाएँ तब आप अपने चैनल को मोनेटाइज करें। आप यूट्यूब सेटिंग में जाकर ऐसा कुछ ही मिनोटों में कर करते हैं।
 

ज्यादा वीडियो बनाएं और अपलोड करें - ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोफेशनल वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने चाहिए। ज्यादा लम्बे वीडियो बनाने की कोई जरुरत नहीं है। लोग छोटे और काम के या मजेदार वीडियो पसंद करते हैं। ऐसे ही छोटे और मजेदार वीडियो बनाएं।
 

Playlist बनाएं- अपने वीडियोस को अलग-अलग Categories में बनाएं और हर केटेगरी के लिए अलग Playlist बनाएं। ऐसा करने से ज्यादा लोग आपके वीडियो देखेंगे और आपके Subscribers भी बढ़ेंगे।
 

Annotations को Enable करें - ऐसा आप YouTube Settings में जाकर कर सकते हैं। ऐसा करके आप Apple iTunes और Google Play से live links पा सकते हैं।
 

Network जॉइन करें - आप YouTube network जैसे की Fullscreen या Maker Studios को जॉइन कर सकते हैं जो आपके YouTube दर्शकों को ज्यादा Rate देने वाले Ads दिखायेगा। ये नेटवर्क आपको पैसे कमाने के लिए और मौकों के बारे में बताएगा और आपके videos को प्रमोट भी करेगा जिससे आपके Views और आमदनी बढ़ेगी।
 

Description में Links डालें - जब आपने वीडियो अपलोड करते समय टाइटल और Tags डाल दिया हो तब Description में outbound links डालें। आप चाहें तो किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक डाल सकते हैं चाहे वो iTunes हो, Google Play हो या कोई Affiliate।

 ऊपर दिए उपयों से आप निश्चित ही अपने Youtube Income बढ़ा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment