Thursday, June 10, 2021

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए




यूट्यूब (YouTube) से पैसे कामना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। यदि आप के पास सिर्फ एक स्मार्टफोन (Smartphone) और इंटरनेट (Internet) है तो भी आप शुरुआत कर सकते हैं।

आइए जाने यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके।

 

यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें? :-
 

सबसे पहले एक Gmail अकाउंट बनाएं और उसी से YouTube पर जाकर Login करें। यदि आपका पहले से ही Gmail ID है तो उसी से Login करें।
 

अब सबसे ऊपर दाहिनी ओर आपको सेटिंग का आइकॉन दिखेगा। उसे क्लिक करके अपना यूट्यूब सेटिंग अपने हिसाब से डाल दें।
 

अब ऊपर दाहिनी और "Upload" बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको YouTube Channel create करने को कहा जायेगा। आप चाहें तो अपने नाम से चैनल बना लें या फीर किसी और नाम से चैनल बना लें।
 

अब आप वीडियो अपलोड करने के लिए तैयार हैं। अब अपना वीडियो चुन लें। चुनते ही आपका वीडियो अपलोड होने लगेगा। यहां आप वीडियो काTitle, Description और Tag लिखें। आप चाहें तो अपने अलग-अलग वीडियो के लिए अलग-अलगPlaylist बना सकते हैं।

यहाँ आप Translation और Advanced Settingsमें जाकर अपने जरुरत के हिसाब से सेटिंग्स बदल लें। थोड़ी देर में आपका वीडियो अपलोड होकर पब्लिश हो जायेगा और सारी दुनिया उसे देख सकेगी।
 

ऐसे ही धीरे-धीरे बहुत सारे अच्छे और काम के और पसंद करने लायक वीडियो बनाएं और अपलोड करें। अपने वीडियो को और आकर्षक और प्रोफेशनल बनाने के लिए आप किसी अच्छे Video Editor Software का भी इस्तेमाल करें।

 

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं? :-
 

सबसे पहले बहुत सारे अच्छे-अच्छे वीडियो अपलोड करें और अपने Subscribers बढ़ाएं।
 

अब यूट्यूब के सेटिंग में जाकर Monetization को Enable करें। यहां आपको अपने Google AdsenseAccount से अपने यूट्यूब अकाउंट को लिंक करना होगा। यदि आपके पास Adsense Account नहीं है तो आप अप्लाई कर सकते हैं।
 

अब आप YouTube से पैसे कमाने के लिए तैयार हैं।

 

यूट्यूब से पैसे कमाने के अन्य तरीके :-

Fan Funding - अपने Fans और Subscribers से आग्रह करें की वे आपको फण्ड करें ताकि आप और अधिक और अच्छे-अच्छे वीडियो बनाकर अपलोड कर सकें।
 

ब्रांड्स के साथ काम करें- जी हाँ, कई ऐसे बड़ी कंपनियां हैं जो कामयाब और लोकप्रिय YouTube Channels के साथ काम करना चाहती हैं। उनके साथ एग्रीमेंट करें।
 

Crowdfunding - Crowd funding के जरिए पैसा इक्कठा करें।

No comments:

Post a Comment