Thursday, June 10, 2021

एंड्राइड (Android) एप्प कैसे बनाएं



एंड्राइड (Android) एप्प कैसे बनाएं   आज के इस स्मार्टफोन के दौर में हर कोई Android Smartphone या Apple iPhone इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही हर कोई एप्प्स भी इस्तेमाल कर रहा है। लाखों लोग Android aur iPhone के लिए apps बना कर Ghar Baithe Paise कमा रहे रहे हैं। चाहें तो आप भी एंड्राइड एप्प्स बनकर पैसे कमा सकते हैं।  

तो आइए जाने की आप कैसे Android Apps बना सकते हैं।    

एंड्राइड एप्प्स कैसे बनाएं  

1. Android Studio - यदि आप C और JAVA जानते हैं तो आप आसानी से एंड्राइड एप्प्स बना सकते हैं। इसके लिए आपको Android Studio और SKD Tool की आवश्यकता होगी। इसे download करने के लिया www.developer.android.com/studio/ पर जाएँ औरAndroid Studio Bundle डाउनलोड कर लें। इसके साथ-साथ आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Java भी होना चाहिए। यदि java आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में नहीं है तो उसे भी डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें। 

अब आप www.developer.android.com/training/basics/firstapp पर जाकर थोड़ी पढ़ाई कर लें और अपना पहला एप्प बनाएं। में खुद भी अभी इसे सिख रहा हूँ इसलिए इसके बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं लिखूंगा। यदि आप JAVA नहीं जानते तो आपको थोड़ी मुश्किल होगी।
   

2. MIT App Inventor - दूसरा उपाय है MIT APP Inventor. शुरआत में सिखने के लिए यह वेबसाइट बहुत ही उपयोगी है। इसके लिए आप www.http://ai2.appinventor.mit.edu/पर जाएँ और अपने GMail अकाउंट से Login कर लें। अबHelp की मदद से अपना पहला Android App बनाना सीखें। थोड़ी मेहनत और लगन से ये काम कोई मुश्किल नहीं है।
   

Online Website - ऐसे कई सारे वेबसाइट हैं जहाँ आप बहुत ही आसानी से एंड्राइड एप्प्स कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं।   


अपने Android App को Google Play पर कैसे अपलोड करें?  


एप्प्स बनाने के बाद आपको उसे Google Play Store में पब्लिश करना होगा। इसके लिए आपको Google Play Developer Console में जाकर अपना पब्लिशर अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार 25 $ देने होंगे। अपना पब्लिशर अकाउंट बनाने के बाद अपने एप्प को पब्लिश करें। ऐसे ही धीरे-धीरे और ज्यादा एप्प्स बनाकर पब्लिश करें। जब आपके एप्प्स पर्याप्त मात्रा में (काम से काम 1,000) डाउनलोड हो जाएँ तब आप AdMob के विज्ञापन अपने एप्प्स में लगाकर पैसे कमा सकते हैं।  

ऐसे कई सारे पब्लिशर्स हैं जो एप्प्स से लाखों रुपए रोजाना कमा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment