गूगल प्ले डेवलपर अकाउंट ससपेंड होने से कैसे बचें अपना Google Play Developer Account Suspend होने से बचने के लिए उनके Developer Content Policy का कड़ाई से पालन परें। उनके कुछ नियम मैं यहां लिख रहा हूँ:
Restricted Content :-
1.Sexually Explicit Content ना डालें।
2.Child Endangerment वाले एप्प्स ना अपलोड करें।
3.Violence वाले एप्प्स ना बनाएं और ना ऐसी तस्वीरें लगाएं। Bullying and
4.Harassment वाले एप्प्स ना अपलोड करें।
5.Hate Speech वाले एप्प्स ना बनाएं।
6.Sensitive events जिससे किसी को बुरा लगे ऐसे एप्प्स ना अपलोड करें।
7.Gambling वाले एप्प्स ना अपलोड करें।
8.ऐसे कोई एप्प ना अपलोड करें जिसमें किसी प्रकार का Illegal Activities हो।
Intellectual Property, Deception, and Spam :- Impersonation and Intellectual Property -
1. ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जिसमें किसी दूसरे ब्रांड का नाम, लोगो, कॉपीराइट या ट्रेडमार्क का उल्लंघन होता हो।
2. Deceptive Behavior - ऐसा कोई एप्प ना अपलोड करें जिसमे किसी भी प्रकार से किसी को धोखा या misguide करने की कोशिश हो। Spam - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जिसमें किसी प्रकार का स्पैम हो।
3. Privacy and Security :- User Data - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जिसमें यूजर के डाटा का किसी गलत कार्य के लिए इस्तेमाल हो सके।
4. Device and Network Abuse - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जिससे यूजर के डिवाइस या नेटवर्क का किसी भी प्रकार से गलत इस्तेमाल होता हो।
5. Malicious Behavior - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जो की डेटा चोरी करता हो या यूजर को किसी भी प्रकार से हानि पहुंचाता हो। बाकी के नियम आप उनके वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं -

No comments:
Post a Comment