Thursday, June 10, 2021

यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाएं




आप कई तरह से यूट्यूब के लिए videos बना सकते हैं। ऐसे कई सारे वेबसाइट और सॉफ्टवेयर हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अच्छे वीडियो बना सकते हैं। 

मैं अपने वीडियो खुद अपने स्मार्टफोन या Camcorder से बना कर वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से एडिट करके अपलोड करता हूँ। 

आइए जानें की आप कैसे YouTube के लिए Professional और अच्छे Videos बना सकते हैं। 

 

यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाएं? :-

स्मार्टफोन (Smartphone) - यदि आपके पास कोई ऐसा स्मार्टफोन है जिससे आप HD Quality के वीडियो शूट कर सकते हैं तो उसका भरपूर इस्तेमाल करें। 

Camcorder - जब आप कुछ सक्सेसफुल हो जाएँ तब एक अच्छा Camcorder खरीद लें और उससे अपने वीडियो रिकॉर्ड करें। 

स्क्रीन रिकॉर्डर (Screen Recorder) - ऐसे कई सारे Software और Android और iPhone Apps हैं जिनसे आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन के स्क्रीन में हो रही गतिविधियों को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐसे सॉफ्टवेयर और एप्प्स का इस्तेमाल करें। 

Video Editing - ऐसे कई सारे अच्छे और फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिनसे आप अपने वीडियो को और निखार कर उन्हें प्रोफेशनल बना सकते हैं। उनका इस्तेमाल करें। 

Background Music - आप अपने वीडियो को और आकर्षक बनने के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक भी लगा सकते हैं। ऐसे कई सारे Music YouTube पर ही उपलब्ध हैं। ध्यान दें की आप किसी और का Copyright म्यूजिक इस्तेमाल नहीं कर सकते। 

उम्मीद है अब आप समझ और सिख गए होंगे की यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाएं।

No comments:

Post a Comment