मैं तक़रीबन 15 सालों से इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमा रहा हूँ। मैंने ये देखा है की ज्यादातर ब्लॉगर और वेबसाइट मालिक ऐडसेंस से ही शुरुआत करते हैं और धीरे-धीरे AdSense और Affiliate दोनों से ही पैसे कमाते हैं।
कई लोग सिर्फ ऐडसेंस से ही लाखों कमा रहे हैं जैसे की - Educacion Inicial, Japan Times, Hometips, Navi Series, wikiHow, Labnol आदि।
कई लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ एफिलिएट से लाखों कमा रहे हैं जैसे - ShoutmeLoud .com (Harsh Agarwal)
ऐडसेंस के लाभ (Pros):
1. 100rcent भरोसेमंद
2. कंपनियां गूगल पर भरोसा करती हैं
3. गूगल इंटरनेट विज्ञापन का बादशाह है
4. ऐडसेंस के विज्ञापन लगाना बहुत ही आसान है
5. एक बार की मेहनत और जिंदगी भर कमाई
ऐडसेंस के नुक्सान (Cons):
1. ऐडसेंस अकाउंट अप्प्रोव कराना आसान नहीं है
2. ऐडसेंस के काफी कड़े नियम हैं जिनका पालन करना अनिवार्य है वर्ना अकाउंट बंद हो सकता है
एफिलिएट के लाभ और नुक्सान:
1. एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना ऐडसेंस के मुकाबले काफी आसान है
2. अधिकतर एफिलिएट PayPal से पैसों का भुक्तान करते हैं जबकि ऐडसेंस या तो चेक भेजता है या सीधे आपके बैंक खाते में पैसे डालता है
3. एफिलिएट प्रोग्राम से ऐडसेंस के मुकाबले ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं
ऐडसेंस Vs एफिलिएट - कौन सा बेहतर है?
इस प्रश्न का उत्तर आसान नहीं है। कुछ लोगों के लिए Adsense फायदेमंद है तो कुछ लोगों के लिए Affiliate। ये निर्भर करता है की आप किस टॉपिक पर लिखते हैं। यदि आप प्रोडक्ट रिव्यु (Product Review) लिखते हैं तो एफिलिएट प्रोग्राम आपके लिए फायदेमंद है। यदि आप साधारण लेख लिखते हैं तो ऐडसेंस आपके लिए सही है।
लाभ की बात ये होगी की आप किसी एक ही प्रोग्राम पर निर्भर ना रहें। आपको चाहिए की आप ऐडसेंस और एफिलिएट दोनों से ही पैसे कमाने की कोशिश करें।

No comments:
Post a Comment